Illegal Liquor Crackdown: सरायकेला–खरसावां जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के स्पष्ट एवं कड़े निर्देशों के आलोक में बुधवार, 21 जनवरी 2026 को चांडिल क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
यह विशेष प्रवर्तन अभियान अधीक्षक उत्पाद क्षितिज मिंज के नेतृत्व में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के पूरे नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार करना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा।
अभियान के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ के समीप स्थित सोनरोडीह, हमसदा, रोला एवं जड़िगाड़ीह गांवों में संचालित कुल चार अवैध महुआ शराब भट्टियों (अड्डों) पर औचक छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान लगभग 1100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत विनष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही भट्टियों से 50 लीटर तैयार चुलाई महुआ शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री को उत्पाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस मामले में संबंधित अवैध शराब अड्डा संचालकों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इस संबंध में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला प्रशासन अवैध शराब के विरुद्ध शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति के तहत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या संचालन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने तथा नियमित एवं औचक छापेमारी अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि अवैध शराब के संपूर्ण नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जा सके।


