Illegal Liquor Bust: पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के चडाबासा गांव में गुरुवार तड़के उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई सुबह करीब चार बजे की गई, जब टीम गुप्त सूचना के आधार पर गांव पहुंची।
उत्पाद विभाग के चाईबासा आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान गांव के एक पुराने घर में अवैध शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री संचालित होती पाई गई। मौके से 101 पेटी तैयार शराब, लगभग 500 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर बरामद किए गए। साथ ही शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी जब्त की गई।
अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत 20 से 22 लाख रुपये के बीच है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये शराब स्थानीय बाजार में बिक्री के लिए तैयार की जा रही थी। टीम ने सभी सामग्री को कब्जे में लेकर कार्यालय लाया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, हालांकि उत्पाद विभाग ने दो संदिग्धों—मनोज साहनी और हरीश बेहरा—के नामों का पता लगाया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उत्पाद आयुक्त अरविंद कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी हाल में अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


