House Theft: कपाली ओपी क्षेत्र में फिर बढ़ी चोरी की वारदात‚ स्थानीयों में सुरक्षा को लेकर चिंता

House Theft: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार की देर शाम वार्ड नंबर 11 साल बागान गौस नगर में हसीना बीबी के घर में अज्ञात चोरों ने नकद और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों

Facebook
X
WhatsApp

House Theft: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार की देर शाम वार्ड नंबर 11 साल बागान गौस नगर में हसीना बीबी के घर में अज्ञात चोरों ने नकद और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीखी नाराज़गी है।

गृहस्वामिनी हसीना बीबी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपने रिश्तेदार के घर, आज़ाद बस्ती बागान शाही में मंगनी समारोह में गई थीं। उस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। रविवार शाम 5 बजे जब वह वापस लौटीं, तो दरवाज़े का ताला टूटा देखकर घबरा गईं।

घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई थी और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर की जाँच करने पर पता चला कि अंदर रखे ₹70,000 नगद और सोना चांदी के जेवरात, जिनमें सोने की बाली, पायल, छल्ला समेत अन्य गहने शामिल हैं, सब चोरी हो चुके थे। ज्वेलरी की अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹80,000 बताई जा रही है।

पीड़िता ने तुरंत कपाली ओपी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पूरे घर का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के घरों और इलाके में सुराग तलाशने में जुटी है। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में रात गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है।

TAGS
digitalwithsandip.com