Hindu Violence Protest: बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ आक्रोश‚ सासाराम सड़कों पर उतरा

Hindu Violence Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में बिहार के सासाराम शहर में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अब तक का सबसे बड़ा जनआंदोलन माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और

Facebook
X
WhatsApp

Hindu Violence Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में बिहार के सासाराम शहर में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अब तक का सबसे बड़ा जनआंदोलन माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और अपना आक्रोश जाहिर किया।

प्रदर्शन की शुरुआत सासाराम के रोजा रोड से हुई, जहां से प्रदर्शनकारियों ने पूरे नगर में मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश के राष्ट्र प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतले को रस्सी से बांधकर सड़कों पर घसीटा गया। नारों और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन से पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

प्रदर्शनकारियों की संख्या और उग्र तेवरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर बांग्लादेश के राष्ट्र प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतले में आग लगाई गई। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उनके घरों व धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इस पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि हिंसा नहीं रुकी तो देशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com