Gumla Naxal Encounter: गुमला में चली गोलियां‚ सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन उग्रवादी

Gumla Naxal Encounter: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बिशनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) से जुड़े तीन कुख्यात उग्रवादी मारे

Facebook
X
WhatsApp

Gumla Naxal Encounter: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बिशनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) से जुड़े तीन कुख्यात उग्रवादी मारे गए।

सब जोनल कमांडर लालू लोहरा समेत तीन मारे गए

मारे गए उग्रवादियों में एक का नाम लालू लोहरा बताया गया है, जो जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर था और उस पर झारखंड सरकार द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अन्य दो मारे गए उग्रवादियों की पहचान भी जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ एक सटीक खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई का परिणाम है।

सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार‚ AK-47 भी शामिल

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। इसमें एक AK-47 राइफल भी शामिल है। यह झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इससे जेजेएमपी की ताकत को गंभीर झटका लगा है।

बिशनपुर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि जंगलों में छिपे अन्य उग्रवादियों का पता लगाया जा सके। गुमला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ और ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। यह मुठभेड़ झारखंड में उग्रवाद पर कड़ी चोट मानी जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com