Governor Visits Giridih: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह पहुंचे। राज्यपाल के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से औपचारिक स्वागत की व्यवस्था की गई थी। उनका यह दौरा अल्पकालिक रहा, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी और सतर्कता के साथ संपन्न हुआ।
गिरिडीह पहुंचने के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार को नए परिषदन भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डीसी और एसपी समेत अधिकारियों ने राज्यपाल को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने राज्यपाल का सम्मानपूर्वक स्वागत किया और उनके कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में सहयोग किया।
राज्यपाल के गिरिडीह आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखा गया था, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल संतोष गंगवार कुछ समय गिरिडीह में रुकने के बाद अपने काफिले के साथ देवघर के लिए रवाना हो गए। उनका यह दौरा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।


