Governor Tribute: राज्यपाल संतोष गंगवार का आगमन‚ शोकाकुल परिवार से मिले

Governor Tribute: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म में शुक्रवार को राज्यपाल संतोष गंगवार स्वयं जमशेदपुर पहुंचे। राज्यपाल सड़क मार्ग से यात्रा कर घोड़ाबांधा स्थित स्वर्गीय सोरेन के आवास पहुंचे और वहां शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। परिवार को ढांढस और श्रद्धांजलि राज्यपाल ने

Facebook
X
WhatsApp

Governor Tribute: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म में शुक्रवार को राज्यपाल संतोष गंगवार स्वयं जमशेदपुर पहुंचे। राज्यपाल सड़क मार्ग से यात्रा कर घोड़ाबांधा स्थित स्वर्गीय सोरेन के आवास पहुंचे और वहां शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।

परिवार को ढांढस और श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन ने अपने जीवनकाल में झारखंड की जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।

बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति

श्राद्ध कर्म के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आम जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिकों ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान माहौल पूरी तरह भावुक हो गया और लोगों ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।

TAGS
digitalwithsandip.com