Governor at Bal Mela: राज्यपाल ने बाल मेले में बच्चों से संवाद किया‚ अभिभावकों को सावधानी की सलाह दी

Governor at Bal Mela: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर शहर में लगातार चौथे वर्ष आयोजित हो रहे बाल मेले का माहौल रविवार को और भी उत्साहपूर्ण हो गया, जब झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार स्वयं मेले में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर उनका पारंपरिक स्वागत

Facebook
X
WhatsApp

Governor at Bal Mela: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर शहर में लगातार चौथे वर्ष आयोजित हो रहे बाल मेले का माहौल रविवार को और भी उत्साहपूर्ण हो गया, जब झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार स्वयं मेले में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया और आयोजकों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल गंगवार ने कहा कि लगातार चार वर्षों से बाल मेले का सफल आयोजन होना स्वयं सिद्ध करता है कि विधायक सरयू राय बच्चों और युवाओं के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने राय के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं।

राज्यपाल ने बातचीत में इस बात पर चिंता जताई कि आज का बचपन इंटरनेट और मोबाइल फोन की दुनिया में अधिक खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित न रहकर ऐसे शैक्षणिक और रचनात्मक आयोजनों में शामिल होना चाहिए, जहां वे अपनी प्रतिभा को उभार सकें और आत्मविश्वास बढ़ा सकें।

राज्यपाल गंगवार ने अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का खेलों में हिस्सा लेना भी जरूरी है, क्योंकि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं। उनका कहना था कि शैक्षणिक उपलब्धियों से आगे बढ़कर बच्चों का सर्वांगीण विकास ही दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है।

राज्यपाल की उपस्थिति से बाल मेले का उत्साह और बढ़ गया। बच्चे विभिन्न गतिविधियों, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दिए। आयोजन समिति ने कहा कि मेले का मकसद बच्चों को तकनीक से बाहर निकालकर खुले माहौल में सीखने, खेलने और अभिव्यक्ति के अवसर देना है।

TAGS
digitalwithsandip.com