Golmuri Snatchers Hunt: टिनप्लेट काली मंदिर के पास महिला से पर्स लूटकर बदमाश फरार‚ छीना-झपटी में महिला गंभीर रूप से घायल

Golmuri Snatchers Hunt: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक महिला के साथ हुई छिनतई की वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। टिनप्लेट काली मंदिर के पास रात करीब 10:50 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते-चलते परसुडीह नामोटोला दुर्गाबाड़ी निवासी अनिता शर्मा का

Facebook
X
WhatsApp

Golmuri Snatchers Hunt: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक महिला के साथ हुई छिनतई की वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। टिनप्लेट काली मंदिर के पास रात करीब 10:50 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते-चलते परसुडीह नामोटोला दुर्गाबाड़ी निवासी अनिता शर्मा का पर्स झपट लिया। पर्स बचाने की कोशिश में अनिता सड़क पर बुरी तरह गिर गईं और उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

घटना उस समय हुई जब अनिता अपने पति कैलाश शर्मा और पुत्र के साथ मायके से लौट रही थीं। जैसे ही परिवार टिनप्लेट काली मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से आए दो युवकों ने अचानक हमला किया। बाइक चला रहा बदमाश अपने साथी को पर्स खींचने के लिए कहता सुनाई दिया और पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारते हुए पर्स जोर से खींच लिया। अनिता ने पर्स पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों की ताकत के आगे वह सड़क पर गिर पड़ीं।

घटना के समय अनिता का पुत्र पीछे बैठा हुआ था। वह तुरंत चिल्लाकर अपने पिता को बोला—“मम्मी गिर गई हैं।” इसके बाद कैलाश ने बाइक रोकी, पत्नी को उठाया और तेजी से टिनप्लेट अस्पताल ले गए। इलाज के बाद उन्होंने गोलमुरी थाना जाकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

अनिता के पर्स में 7–8 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। बदमाश तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए। घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ राहगीरों ने उनकी बाइक की तस्वीरें भी खींच लीं, जिसमें साफ दिख रहा है कि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

शिकायत मिलते ही गोलमुरी पुलिस ने तस्वीरें अपने कब्जे में लीं और जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com