Giridih News: गिरिडीह जिले में आपराधिक घटनाओं का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर सामने आया है। जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी गांव में गुरुवार अहले सुबह नकाबपोश अपराधियों ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हरिन्द्र कुमार के घर पर धावा बोलते हुए लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब डॉक्टर मॉर्निंग वॉक से लौटे ही थे।
सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर हरिन्द्र कुमार अपने घर के हिस्से में एक मेडिकल दुकान भी संचालित करते हैं। इसी का फायदा उठाने के उद्देश्य से तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। पहले एक अपराधी दवा लेने के बहाने दुकान में घुसा और उसके पीछे दो अन्य नकाबपोश अपराधी भी अंदर चले आए।
घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने डॉक्टर को हथियार के बल पर काबू में ले लिया और कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद तीनों ने आलमारी व अन्य सामान खंगालते हुए लाखों रुपये मूल्य के सोने–चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात इतनी तेज गति से की गई कि कुछ ही मिनटों में आरोपी फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण डॉक्टर के घर पहुंच गए। वहीं, जमुआ थाना पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल पर मिले शुरुआती संकेत बताते हैं कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले घर और दुकान की रेकी की थी।
जमुआ इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा,“घटना की गहराई से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। कानून से कोई अपराधी बच नहीं सकता।”पुलिस तकनीकी और मानव संसाधन दोनों स्तरों पर अपराधियों का सुराग तलाश रही है।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात–दिन गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


