Giridih news: जंगली हाथियों के हमले से किसान की मौत‚ ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Giridih news: गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र के वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जागो महतो के रूप में हुई है, जो सुबह अपने खेत में धान की कटाई

Facebook
X
WhatsApp

Giridih news: गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र के वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जागो महतो के रूप में हुई है, जो सुबह अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जागो महतो खेत में अकेले धान काट रहे थे, तभी दो जंगली हाथी अचानक खेत की ओर आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने उन्हें पहले जमीन पर पटक दिया और बाद में पांव से कुचलकर उनकी मौके पर ही जान ले ली। हमले की नृशंसता देखकर आसपास मौजूद किसान दहशत में आ गए और गांव में अफरा-तफरी फैल गई।

घटना के बाद गांव के लोग भारी आक्रोश में सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले तीन से चार दिनों से हाथियों का झुंड इसी इलाके में लगातार घूम रहा था, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

लापरवाही के विरोध में गुस्से से भरे ग्रामीणों ने बेंगाबाद–चतरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और स्थिति नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।

वन विभाग जमुआ के अधिकारी संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जागो महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रावधानों के अनुसार मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाथियों को गांव से दूर एक सुरक्षित इलाके की ओर खदेड़ने के लिए विशेष टीम को लगाया गया है।

TAGS
digitalwithsandip.com