Giridih News: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप‚ पचंबा में दो पक्ष आमने-सामने

Giridih News: गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह गांव स्थित गादी में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल शुरू हो गया, जिसमें 3 महिलाएं और 5 पुरुष

Facebook
X
WhatsApp

Giridih News: गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह गांव स्थित गादी में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल शुरू हो गया, जिसमें 3 महिलाएं और 5 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना में घायल सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों को गहरी चोटें आई हैं, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

एक पक्ष ने बताया कि तेलोडीह मौजा के गादी में करीब 95 डिसमिल जमीन उन्होंने लगभग पांच वर्ष पूर्व रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी थी। जमीन को जेसीबी से समतल कराने के दौरान पहले किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी। सोमवार को अचानक तेलोडीह निवासी मो. अल्लाउद्दीन अंसारी, मो. नन्हू और उनके परिवार की 5–6 महिलाएं जमीन को घेरने लगीं। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि उनके भाई खुर्शीद अंसारी पर टांगी से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोग भी लाठी और टांगी से जख्मी हो गए।

दूसरे पक्ष के घायल सफरुद्दीन अंसारी, जमेर अंसारी और अल्लाउद्दीन अंसारी ने संयुक्त बयान में कहा कि जमरुद्धीन अंसारी उनकी जमीन को बेचने की नीयत से जेसीबी से समतल करवा रहे थे। मना करने पर जमरुद्धीन ने 20 से 25 लोगों को हथियारों के साथ बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उनकी पत्नी नोजाहान खातून, भाभी आसमा खातून, बहू अमना खातून समेत अन्य महिलाओं पर टांगी, फरसा और लाठी से हमला किया, जिससे महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. जमरुद्धीन अंसारी उर्फ सेठी को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने जमरुद्धीन अंसारी पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जमीन के कागजातों की भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com