Giridih Jewellery Theft: गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचाकी बाजार में देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर और भीतर लगा ग्रिल गेट काटकर प्रवेश किया और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने पहले दुकान का शटर काटा, फिर ग्रिल गेट को तोड़कर भीतर दाखिल हुए। अंदर प्रवेश करने के बाद उन्होंने अलमारी और काउंटर में रखे कीमती आभूषणों को निशाना बनाया और चुन-चुनकर जेवरात समेट लिए।
दुकान से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी होने की बात सामने आई है। चोरी गए आभूषणों में सोने की अंगूठियां, चांदी के पायल, बिछिया और लॉकेट शामिल हैं। दुकान मालिक के अनुसार, चोरों ने कम समय में अधिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
चोरों की शातिरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले लिया। इससे जांच में तकनीकी साक्ष्य जुटाने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा, तो तत्काल इसकी सूचना इसरी बाजार निवासी दुकान मालिक और सरिया थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है।


