Ghatshila Round-2: दूसरे राउंड के नतीजे जारी‚ झामुमो का बढ़त का अंतर दोगुना

Ghatshila Round-2: पूर्वी सिंहभूम जिले में 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर 2025 को जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग ने राउंड 02 के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। दूसरे राउंड में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और व्यापक

Facebook
X
WhatsApp

Ghatshila Round-2: पूर्वी सिंहभूम जिले में 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर 2025 को जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग ने राउंड 02 के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। दूसरे राउंड में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और व्यापक कर लिया है।

राउंड 02 के अनुसार सोमेश चंद्र सोरेन को 10919 वोट मिले हैं, जो पहले राउंड की तुलना में मजबूत बढ़त का संकेत देते हैं। लगातार आते रुझानों में साफ दिखाई दे रहा है कि शुरुआती चरण में मतदाता झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में बड़ा समर्थन दे रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को दूसरे राउंड तक कुल 5465 वोट मिले हैं। हालांकि उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन झामुमो के साथ अंतर अभी भी बड़ा है। चुनावी समीकरणों के मुताबिक भाजपा समर्थक क्षेत्रों की गिनती आगे के राउंड में निर्णायक साबित हो सकती है।

जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने भी बढ़त के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है और उन्हें 4972 वोट प्राप्त हुए हैं। घाटशिला उपचुनाव में इन तीन प्रमुख उम्मीदवारों — झामुमो, भाजपा और जेएलकेएम — के बीच क्रम स्थिर दिखाई दे रहा है।

अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को भी दूसरे राउंड में हल्की बढ़ोतरी दिखी है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के पंचानन सोरेन को 117 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 51 वोट मिले हैं।निर्दलीयों में डॉ. श्रीलाल किस्कू को 239, विकास हेम्ब्रम को 177, मनोज कुमार सिंह को 106 और बाकी उम्मीदवारों को 25 से 66 वोटों के बीच मत प्राप्त हुए हैं।

राउंड 02 में NOTA को 376 वोट मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि मतदाताओं का एक हिस्सा किसी भी उम्मीदवार को चुनने के पक्ष में नहीं है। मतगणना के आगे बढ़ने के साथ NOTA का रुझान भी विश्लेषण का विषय बना हुआ है।

TAGS
digitalwithsandip.com