Ganja Smuggling Busted: चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता दर्ज की है। शनिवार को आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने ओडिशा के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 25 किलो अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई रेलवे द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन नारकोस के अंतर्गत की गई। गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसके दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त चार व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी ओडिशा के बलांगीर रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर निकले थे। उनकी योजना टाटानगर रेलवे स्टेशन होते हुए बिहार के बेतिया तक गांजा पहुंचाने की थी। हालांकि, राउरकेला स्टेशन पर ही आरपीएफ की सतर्कता के चलते तस्करी की यह कोशिश नाकाम हो गई।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सुनील कुमार, मुन्ना पटेल, धर्मेंद्र पटेल और अजय मांझी के रूप में हुई है। इनमें सुनील कुमार, मुन्ना पटेल और धर्मेंद्र पटेल बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झावटीया गांव के निवासी हैं, जबकि अजय मांझी गोपालगंज जिले के असंदीमहुआ गांव का रहने वाला बताया गया है।
आरपीएफ के मुताबिक, जब्त किए गए 25 किलो गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद पूरे मामले की सूचना संबंधित विभागों को दी गई।
गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत आगे की कार्रवाई के लिए राउरकेला एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि रेलवे मार्ग से होने वाली नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।


