Ganja Peddler Arrested: जमशेदपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन प्रहार लगातार असर दिखा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय नशा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 22 दिसंबर को संध्या लगभग 6 बजे पारडीह क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तामोलिया लिंक रोड स्थित होटल सिटी इन के पास पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से मंटू सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर कुल 41 पुड़िया गांजा बरामद की गई, जिसका कुल वजन लगभग 301 ग्राम बताया गया है। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंच बनाई जा सके।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में पटमदा के डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


