Gangster Extortion Threat: एलजेपी नेता को गैंगस्टर की धमकी‚ जिले में मचा हड़कंप

Gangster Extortion Threat: चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता, समाजसेवी, क्रशर व्यवसायी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया। यह सनसनीखेज घटना हंटरगंज थाना

Facebook
X
WhatsApp

Gangster Extortion Threat: चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता, समाजसेवी, क्रशर व्यवसायी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया। यह सनसनीखेज घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव से जुड़ी है, जहां प्रेम सिंह और उनका परिवार रहता है।

प्रेम सिंह के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर से एक मिनट दो सेकंड का ऑडियो क्लिप भेजा गया। ऑडियो में धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताते हुए दुबई से बात करने का दावा किया। इसमें दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई और पैसे नहीं देने पर खोपड़ी खोलने और हत्या कराने जैसी खुली धमकी दी गई।

धमकी भरे ऑडियो में यह भी कहा गया कि पुलिस, एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे। इसके साथ ही एक यूट्यूब लिंक भेजकर प्रेम सिंह के बारे में गूगल पर जानकारी सर्च करने की बात कही गई। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि एफआईआर दर्ज मत कराना, अन्यथा हत्या की जिम्मेदारी वे खुद लेंगे। ऑडियो में यह जिक्र भी किया गया कि बेटे की शादी के कारण पहले कुछ नहीं कहा गया था, अब समय आ गया है।

ऑडियो क्लिप भेजने के बाद उसी दिन व्हाट्सएप कॉल के जरिए भी दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग दोहराई गई। लगातार मिल रही धमकियों के बाद प्रेम सिंह और उनका पूरा परिवार दहशत में है।

घटना के बाद प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि, एफआईआर दर्ज हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी ठोस कार्रवाई के अभाव में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामले को लेकर प्रेम सिंह ने चतरा एसडीपीओ, एसपी, आईजी, डीजीपी और एटीएस के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद जिले के व्यापारियों में भी असुरक्षा की भावना गहराने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो जिले में व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा।

इधर, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। टेक्निकल सेल की मदद से धमकी देने वाले व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास जारी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही पूरे मामले में ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com