Gandhi Institute Fest: राजनगर प्रखंड के नवोदय विद्यालय के समीप स्थित छोटा सिजुलता में गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट अंतर्गत गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा क्रिसमस महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर पूरा संस्थान परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया, जहां विद्यार्थियों के साथ-साथ अतिथियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ ग्राम प्रधान अश्वनी प्रधान, नेबु प्रधान, सुबोल महतो, विभीषण महाकुड़ सहित कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। संस्थान प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
क्रिसमस महोत्सव के दौरान न्यू फ्रेशर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। वेस्टर्न डांस, रैंप वॉक और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ क्रिसमस महोत्सव का समापन हुआ। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच दिया, बल्कि आपसी भाईचारे और उत्सव की भावना को भी सशक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता, प्रिंसिपल संध्या साहू, चन्द्रजी कुमार यादव, अमित महतो, खुशबू महली, पूनम जोजो सहित अन्य शिक्षकों और आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


