Free Health Camp: सोनारी क्लिनिक में लगा आरव हीलिंग टच का फ्री हेल्थ कैंप‚ मरीजों की बड़ी संख्या पहुँची

Free Health Camp: जमशेदपुर के सोनारी स्थित एक क्लीनिक में आरव हीलिंग टच की ओर से रविवार को मुफ्त ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह

Facebook
X
WhatsApp

Free Health Camp: जमशेदपुर के सोनारी स्थित एक क्लीनिक में आरव हीलिंग टच की ओर से रविवार को मुफ्त ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह दी।

कैंप में ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हुए। कमर दर्द, घुटने दर्द, सर्वाइकल पेन, मांसपेशियों में जकड़न और अन्य हड्डी-संबंधी समस्याओं के लिए मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया। फिजियोथेरेपी टीम ने मौके पर ही कई मरीजों को थेरेपी देकर तत्काल राहत भी पहुंचाई।

आयोजकों ने बताया कि ठंड के मौसम में कमर और घुटने दर्द की शिकायतें काफी बढ़ जाती हैं, इसी वजह से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से यह मुफ्त कैंप लगाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में लोग दर्द को अनदेखा कर देते हैं, जबकि समय पर फिजियोथेरेपी लेने से बड़ी समस्याएँ टल सकती हैं।

कैंप में कई तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए गए, जिनकी सामान्यतः कीमत 12 से 1500 रुपये तक होती है। आयोजकों का कहना था कि आम लोगों के लिए यह बड़ा लाभ है, क्योंकि महंगे जांच और उपचार कई लोग समय पर करा नहीं पाते।

आरव हीलिंग टच की टीम ने बताया कि इस पहल को आगे बढ़ाते हुए आने वाले दिनों में भी इसी तरह के हेल्थ कैंप शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। टीम का उद्देश्य लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना और दर्द से राहत देना है।

TAGS
digitalwithsandip.com