Free Eye Camp: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से समाजसेवी स्वर्गीय केके सिंह की स्मृति में शनिवार से नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर बागबेड़ा स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय परिसर में 3 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों को लाभ पहुंचाने की तैयारी की गई है।
रेड क्रॉस द्वारा आयोजित इस शिविर में करीब 1500 नेत्र रोगियों की जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जांच के दौरान जिन मरीजों को आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।
शिविर के तहत 200 से अधिक जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की व्यवस्था की गई है। अनुभवी नेत्र चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा पूरी सावधानी के साथ जांच और शल्य प्रक्रिया की जाएगी। रेड क्रॉस के सचिव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवश्यक दवाएं और चश्मा प्रदान कर सुरक्षित रूप से घर भेजा जाएगा, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस नेत्र शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी को विभिन्न सामाजिक और सहयोगी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। संगठन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें और नेत्र रोगों से राहत पा सकें।
इस अवसर पर स्वर्गीय केके सिंह के पुत्र और समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि यह शिविर उनके पिता की स्मृति में आयोजित किया गया है और पूरी तरह जरूरतमंद लोगों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को बेहतर दृष्टि मिल सके, यही उनके पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


