Footpath Vendors Protest: सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले दिनों राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आदित्यपुर के आरआईटी क्षेत्र से हटाए गए अतिक्रमण के बाद एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। अतिक्रमण हटने के कुछ दिनों बाद फुटपाथी दुकानदारों ने पुनः अपनी दुकानें लगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के विरोध के कारण उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पहले नगर निगम द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आरआईटी क्षेत्र से फुटपाथी दुकानों को हटाया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दुकानदारों ने दोबारा दुकान लगाने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासनिक सख्ती और विरोध के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इस मुद्दे को लेकर शनिवार को फुटपाथी दुकानदार नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखने का प्रयास किया। हालांकि आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों से मिलने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित दुकानदारों में भारी नाराजगी देखी गई।
फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। दुकानदारों के अनुसार कार्यक्रम खत्म हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उन्हें दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।
दुकानदारों ने बताया कि दुकान नहीं लग पाने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई परिवार पूरी तरह इसी व्यवसाय पर निर्भर हैं और लंबे समय तक दुकान बंद रहने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की चुप्पी से फुटपाथी दुकानदारों में असंतोष बढ़ता जा रहा है और वे जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।


