Festive Jamshedpur: जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित दुर्गा हाट बाजार में शुक्रवार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री माननीया श्रीमती दीपिका सिंह पांडे और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएँ
उद्घाटन के अवसर पर मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समाज को एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। साथ ही, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सदस्य डॉ. परितोष सिंह, कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, विजय यादव, विजय खान, भाजपा नेता बबुआ सिंह सिंह सहित दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद और गौतम प्रसाद भी उपस्थित रहे।
गौतम बुद्ध थीम बना आकर्षण
इस वर्ष का पंडाल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि इसकी थीम गौतम बुद्ध पर आधारित रखी गई है। यह थीम शांति, धैर्य और अहिंसा का संदेश देती है। पंडाल की भव्य सजावट और थीम आधारित कला ने श्रद्धालुओं और आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया है।
57वां वार्षिकोत्सव
समिति इस वर्ष अपना 57वां वार्षिकोत्सव मना रही है। इस मौके पर क्षेत्र के श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक पूजा कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। समिति की ओर से सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया गया और नागरिकों से अपील की गई कि वे सपरिवार आकर माँ दुर्गा की आराधना करें और पुण्यलाभ प्राप्त करें।