Farmer Crop Ruin: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के तुईबीर गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक किसान की लाखों रुपये की खड़ी सब्जी फसल अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा नष्ट कर दी गई। घटना के बाद पीड़ित किसान हरि कृष्ण सवैंया और उनके परिवार में गहरा आघात और निराशा का माहौल है, क्योंकि उनकी पूरी आजीविका इसी फसल पर निर्भर थी।
किसान हरि कृष्ण सवैंया ने बताया कि सोमवार को गांव में फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था। उसी रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके खेत में घुसकर फूलगोभी, बंदगोभी और अन्य सब्जी फसलों को उखाड़कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। सुबह खेत में तबाही की तस्वीर देखकर किसान का दिल टूट गया।
हरि कृष्ण सवैंया ने बताया कि उनकी आय का एकमात्र साधन सब्जी बिक्री है। परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें—दो जून की रोटी, बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च—सब इसी कमाई से चलता है। फसल नष्ट हो जाने से उनके परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। किसान के अनुसार, खेत में लगे सब्जियों की कीमत लाखों रुपये थी।
घटना के बाद पूरे गांव में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने इस कायराना कृत्य को किसान परिवार पर सीधा आर्थिक हमला बताया है। पीड़ित परिवार इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों को रोका नहीं गया तो किसानों का मनोबल टूट जाएगा।
हरि कृष्ण सवैंया सहित गांव के लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। किसानों ने मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही, प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठी है।


