ED raid: ईडी की टीम गुरुवार को जब एलबी सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची, तो वहां एक अप्रत्याशित स्थिति बन गई। बताया गया कि जांच अधिकारियों को घर में घुसने से रोकने के लिए एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया, जिसके बाद परिसर में घूम रहे ये कुत्ते लगातार ईडी अधिकारियों को मुख्य द्वार के पास रोकते रहे। इसके चलते समाचार लिखे जाने तक एजेंसी की टीम घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकी।
सूत्रों के अनुसार, एलबी सिंह घर के भीतर ही खुद को बंद करके बैठा हुआ है और बाहर नहीं निकल रहा। ईडी अधिकारियों ने कई बार आवाज दी और अंदर आने की कोशिश भी की, लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाहर तैनात टीम कुत्तों के कारण न तो मुख्य दरवाज़े तक पहुँच पा रही है और न ही आवासीय परिसर के अंदर कदम रख पा रही है।
छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौजूद है, लेकिन परिसर में खुले छोड़े गए कुत्तों के कारण वे भी आगे नहीं बढ़ पा रहे। सुरक्षा कारणों से टीम ने जबरन घुसने की कोशिश नहीं की और स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए दूरी बनाए रखी।
जबकि मुख्य आवास पर कुत्तों की वजह से कार्रवाई अटकी हुई है, ईडी का दल उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर चुका है। एजेंसी सूत्रों का कहना है कि मुख्य परिसर में प्रवेश के लिए वैकल्पिक रणनीति पर विचार किया जा रहा है और आवश्यक होने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किए जा सकते हैं।


