Durga Puja Security: जमशेदपुर। शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जहां जोर-शोर से चल रही हैं, वहीं प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हो चुका है। इस बार शहर में लाखों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है, जिससे पंडालों और बाजारों में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी चिंता के पूजा का आनंद उठा सकें।
सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी, हर गतिविधि पर पैनी नजर

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर प्रमुख पूजा पंडाल और संवेदनशील स्थानों पर सिविल ड्रेस में महिला पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इनका मुख्य उद्देश्य भीड़ में छेड़खानी, अभद्र व्यवहार और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखना होगा।
हाई-स्पीड बाइक पर टैगो जवान, हर दिशा में होगी पैनी निगरानी
शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर टैगो फोर्स के जवान हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों पर गश्त करेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। यह फोर्स संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर काबू रखेगी।
क्विक रिस्पॉन्स टीम, सीसीटीवी और ट्रैफिक प्लान एक्टिव मोड में
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए हर मूवमेंट की निगरानी, क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती और नियमित पेट्रोलिंग से सुरक्षा को बहुआयामी बनाया गया है। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मुस्तैद रहेगी।
हर थाना क्षेत्र में तैनात होगा अतिरिक्त बल
सिटी एसपी ने कहा, “हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। महिलाओं, छात्राओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी समन्वय बनाकर काम करेगा।