Drug Supplier Caught: पाकुड़, संवाददाता। नगर क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर उस ब्राउन शुगर सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया, जो टोटो चालक के रूप में खुद को छिपाकर लंबे समय से नशे की तस्करी में लगा हुआ था। घटना तब सामने आई जब पुलिस को नगर इलाके में अवैध नशे की सप्लाई होने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार और अंचल निरीक्षक शंभु दत्ता के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गुरुवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र के व्यस्त अंबेडकर चौक के पास टीम ने छापेमारी की, जहां एक टोटो चालक संदिग्ध हाल में घूमता पाया गया।
जांच में युवक के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका कुल वजन 4.89 ग्राम है, ₹2884 नकद और एक टोटो वाहन बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही जब्ती सूची तैयार की और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आलम (उम्र लगभग 29 वर्ष), पिता अंशु शेख, निवासी चक्दमिया, पंचायत जयकिस्तोपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सप्लाई नेटवर्क के कई अन्य सदस्यों के संपर्क में था।अंचल निरीक्षक शंभु दत्ता ने बताया कि आलम से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की छापेमारी और गिरफ्तारियाँ होंगी।
नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि शहर में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार नज़र रखी जा रही है। “नशा माफिया किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे,” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।


