Drug Crackdown Jamshedpur: ऑपरेशन प्रहार की धार‚ नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

Drug Crackdown Jamshedpur: जमशेदपुर में नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन प्रहार” लगातार असरदार साबित हो रहा है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस अब केवल छोटे स्तर के आरोपियों तक सीमित न रहकर नशे के

Facebook
X
WhatsApp

Drug Crackdown Jamshedpur: जमशेदपुर में नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन प्रहार” लगातार असरदार साबित हो रहा है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस अब केवल छोटे स्तर के आरोपियों तक सीमित न रहकर नशे के पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन को ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत गांजा, ब्राउन शुगर, सिंथेटिक ड्रग्स, कोडीन बेस्ड कफ सिरप समेत सभी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों के मामलों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य केवल बिचौलियों को नहीं, बल्कि सप्लायर से लेकर अंतिम उपभोक्ता तक पूरी कड़ी को चिन्हित कर कार्रवाई करना है।

एसएसपी ने बताया कि 1 दिसंबर से अब तक इस अभियान के तहत कुल 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, कोडीन बेस्ड कफ सिरप और अन्य सिंथेटिक नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नशा बेचने वाले, सप्लायर और ड्रग पेडलर्स शामिल हैं, जिनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार की प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए हर सप्ताह उनके स्तर पर और नगर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में विस्तृत समीक्षा बैठक की जाती है। इन बैठकों में अब तक की कार्रवाई, बरामदगी और आगे की रणनीति पर मंथन किया जाता है, ताकि अभियान और अधिक सटीक व प्रभावी हो सके।

एसएसपी पीयूष पांडेय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे की समस्या का मूल कारण इसकी मांग है। यदि समाज में मांग खत्म होगी तो नशे का कारोबार अपने आप समाप्त हो जाएगा। उन्होंने अभिभावकों और नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उनके आसपास कहीं नशे का सेवन या ड्रग्स की तस्करी होती दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

नशे से जुड़ी सूचना देने के लिए नागरिक नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933, डायल 112, नजदीकी थाना या जमशेदपुर पुलिस के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com