Domuhani Sangam : आगामी 13-14 जनवरी को हिंदू उत्सव समिति और उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले दोमुहानी संगम महोत्सव–2026 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आज संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई, जिसमें महोत्सव को भव्य, प्रभावशाली और जन-सहभागिता से युक्त बनाने हेतु विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
बैठक में महोत्सव की सम्पूर्ण रूपरेखा, कार्यक्रमों का क्रम एवं स्वरूप, वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, आमंत्रित अतिथियों की सूची और सम्मानित की जाने वाली सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय संस्थाओं की सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया, उनके संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति की गई और जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण किया गया।
सदस्यों ने महोत्सव के प्रचार-प्रसार, जन-जागरूकता, मीडिया समन्वय, स्वयंसेवकों की भूमिका और स्थानीय सहभागिता को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि महोत्सव–2026 को आस्था, संस्कृति, पर्यावरण और पर्यटन के संगम के रूप में नई ऊँचाई दी जाएगी।
बैठक का संचालन हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह और उम्मीद एक अभियान के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ ने प्रस्तुत किया। संचालन समिति में प्रमुख सदस्य शामिल हैं:मनोज सिंह, डॉ. राजीव कुमार, शिवशंकर सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, कविता परमार, जम्मू वाले बाबा, कन्हैया सिंह, शंकर रेड्डी, गोपाल जयसवाल, शिवप्रकाश शर्मा, मंजू जी, मृत्युंजय सिंह, अजय अग्रवाल, सन्नी सिंह, अजितेश उज्जैन, रोशन खां, सोनू ठाकुर, सागर राय, रविशंकर पाण्डेय, अभिषेक सिंह, इंद्रजीत सिंह, राहुल जी, संतोश वर्मा, आदित्य वर्मा, अमित दुबे। आगामी समय में समिति को और भी विस्तारित किया जाएगा।
संचालन समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन और जनसहयोग से यह महोत्सव क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायी और स्मरणीय आयोजन साबित होगा।


