Diwali kit distribution: हरिजन बस्ती में बच्चों के बीच आग़ाज़ ने बाँटी दिवाली की खुशियाँ‚ जगमगाई मुस्कानें

Diwali kit distribution: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित हरिजन बस्ती में सामाजिक संस्था ‘आग़ाज़’ ने दिवाली के अवसर पर बच्चों के बीच दिवाली कीट का वितरण किया। इस कीट में मोमबत्ती, झुरझुरी, खोई और टूथब्रश जैसी आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य था — दिवाली की खुशी उन बच्चों तक

Facebook
X
WhatsApp

Diwali kit distribution: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित हरिजन बस्ती में सामाजिक संस्था ‘आग़ाज़’ ने दिवाली के अवसर पर बच्चों के बीच दिवाली कीट का वितरण किया। इस कीट में मोमबत्ती, झुरझुरी, खोई और टूथब्रश जैसी आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य था — दिवाली की खुशी उन बच्चों तक भी पहुँचना, जिनके घरों में आर्थिक अभाव के कारण त्योहार की रौनक कम पड़ जाती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा उद्यमी सह समाजसेवी दमनप्रीत सिंह उपस्थित थे। उन्होंने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह के साथ संयुक्त रूप से बताया कि यह एक छोटा-सा प्रयास है ताकि हर घर में दिवाली की रोशनी पहुँचे और हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान खिले। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के बीच खुशी बाँटना ही वास्तविक त्योहार की भावना है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक दिवाली कीट ग्रहण की और अपनी खुशी जाहिर की। आयोजन स्थल पर त्योहार जैसा माहौल बन गया। बच्चे दीयों और झुरझुरी के साथ खेलते हुए दिखाई दिए, वहीं स्थानीय लोगों ने भी संस्था की इस पहल की सराहना की।

इस मौके पर कई समाजसेवी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें शिक्षक सुमित मिश्रा, सिख नौजवान सभा सरजामदा के प्रधान जगप्रीत सिंह, निखिल चंद्र महतो, मुखिया सुरेश मुखी, शंकर मुखी, शशि देवी, शांति देवी, रीना मुखी और गायत्री देवी शामिल थे। सभी ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएँ दीं और ‘आग़ाज़’ संस्था के कार्य की प्रशंसा की।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल वितरण करना नहीं, बल्कि समाज में समानता और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। दिवाली के इस पर्व पर ‘आग़ाज़’ ने एक बार फिर यह साबित किया कि छोटी-सी पहल भी कई चेहरों पर बड़ी मुस्कान ला सकती है।

TAGS
digitalwithsandip.com