Dhanbad News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता मिली है। धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड स्कैनर मशीन से गुजर रहे दो यात्रियों के बैग से कुल ₹41,22,400 नकद जब्त किया गया। यह बरामदगी सीआईडी की गुप्त सूचना और मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
स्कैनिंग के दौरान RPF और क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (CIB) की संयुक्त टीम को दो पिट्ठू बैग संदिग्ध लगे। तलाशी लेने पर दोनों बैग से भारी मात्रा में नकद बरामद हुआ, जिसे अखबारों और गमछे में छिपा रखा गया था।

दोनों आरोपी हिरासत में, कैश हुआ सीलबंद
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (उम्र 50 वर्ष) और संतोष कुमार खरवार (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा के रहने वाले हैं। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग को सूचना दी।
कमांडेंट अनुराग मीणा (RPF धनबाद मंडल) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि,
“साउथ साइड लगेज स्कैनर पर चेकिंग के दौरान यह बड़ी मात्रा में नकद बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।”
रकम आयकर विभाग को सौंपी गई, जांच जारी
बरामद कैश को सीलबंद कर शस्त्रागार में सुरक्षित रखा गया है। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और कैश की वैधता, स्रोत और संभावित हवाला या टैक्स चोरी से जुड़े पहलुओं की जांच आयकर विभाग कर रहा है।
यह बरामदगी ऐसे समय पर हुई है जब रेलवे द्वारा पूरे देश में “ऑपरेशन सतर्क” के तहत अवैध सामान, नकदी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।