Dhanbad Gas Leak: धनबाद के केंदुआडीह इलाके में शुक्रवार की रात हुए गैस रिसाव की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। जहरीली गैस के फैलाव को देखते हुए आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को तुरंत अलर्ट मोड पर रखा गया है। कुसतौर रीजनल अस्पताल, जो प्रभावित स्थल के सबसे निकट है, लगातार मरीजों के पहुंचने के कारण आपातकालीन व्यवस्था में काम कर रहा है।
अस्पताल की आपात वार्ड में गैस प्रभावित मरीजों का लगातार आना-जाना जारी है। इनमें महिलाएँ, पुरुष और हर उम्र के लोग शामिल हैं। कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कुछ की स्थिति अति गंभीर होने पर तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।इलाजरत मरीजों ने बताया कि गैस रिसाव के बाद अचानक उन्हें सांस लेने में मुश्किल होने लगी, आँखों में जलन और उल्टी जैसा महसूस होने लगा। कुछ मरीज तो मौके पर ही बेहोश हो गए। घबराए हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एम्बुलेंस बुलवाई और सभी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।
कुसतौर रीजनल अस्पताल के डॉक्टर शशि कुमार रवि ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। प्रभावित क्षेत्रों में छह ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस तैनात की गई हैं, ताकि गैस के शिकार लोगों को बिना देरी उपचार मिल सके। डॉक्टरों के अनुसार अब तक 18 गैस प्रभावित मरीज अस्पताल पहुंचे, जिनमें से 14 को भर्ती किया गया और बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।वर्तमान में 8 मरीज इलाजरत हैं और उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार गैस से प्रभावित मरीजों में सांस फूलना, चक्कर आना, उल्टी और बेहोशी जैसी समस्याएँ सामान्य रूप से देखने को मिल रही हैं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल और पुलिस टीमों की तैनाती बढ़ा दी है। गैस रिसाव के कारण का पता लगाने और स्थिति को सामान्य करने के लिए जांच जारी है। फिलहाल अस्पताल और प्रशासनिक स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है, ताकि कोई भी मरीज उपचार से वंचित न हो।


