Dhanbad Car Fire: पेट्रोल भरवाने के दौरान स्कॉर्पियो में लगी आग‚ मचा हड़कंप

Dhanbad Car Fire: धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरुड़ीह स्थित विनोद इंडियन पेट्रोल पंप में शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब तेल भरवाने आए एक स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 8:30 बजे की है, जब पुटकी ओल्ड डीवीसी निवासी विकास कुमार

Facebook
X
WhatsApp

Dhanbad Car Fire: धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरुड़ीह स्थित विनोद इंडियन पेट्रोल पंप में शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब तेल भरवाने आए एक स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 8:30 बजे की है, जब पुटकी ओल्ड डीवीसी निवासी विकास कुमार सिंह अपने स्कॉर्पियो वाहन संख्या JH10BG 9380 में डीजल भरवा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेल भरवाने के दौरान अचानक वाहन के इंजन हिस्से से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही पेट्रोल पंप कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए स्कॉर्पियो को पंप परिसर से बाहर की ओर धकेल दिया। कुछ ही क्षणों बाद वाहन में तेज लपटों के साथ आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

आग लगते ही पेट्रोल पंप कर्मियों ने इसकी सूचना पुटकी थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और पानी टैंकर की मदद से पंप कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। संयुक्त प्रयास से कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत रही कि समय रहते वाहन को पंप परिसर से बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

प्रारंभिक जांच में वाहन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्कॉर्पियो वाहन को भारी क्षति पहुंची है।

TAGS
digitalwithsandip.com