DGP Saranda Review: प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को टाटा कॉलेज मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर मिला‚ वरिष्ठ अधिकारियों ने की अगवानी

DGP Saranda Review: झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा बुधवार को चाईबासा पहुंचीं, जहां उनके आगमन पर टाटा कॉलेज मैदान में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान आईजी अभियान एस. माइकल राज, सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के

Facebook
X
WhatsApp

DGP Saranda Review: झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा बुधवार को चाईबासा पहुंचीं, जहां उनके आगमन पर टाटा कॉलेज मैदान में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान आईजी अभियान एस. माइकल राज, सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी मौजूद रहे।

चाईबासा पहुंचने के बाद प्रभारी डीजीपी ने जिला समाहरणालय में सारंडा क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के अधिकारियों ने भाग लिया।इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती, हालिया ऑपरेशनों की प्रगति, नक्सलियों की गतिविधियों, संवेदनशील इलाकों की स्थिति और आगे की रणनीति पर गहन मंथन किया गया।

बैठक में अधिकारियों ने डीजीपी को सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों की हालिया उपलब्धियों और चल रहे अभियानों की स्थिति से अवगत कराया। डीजीपी ने पुलिस और सेंट्रल फोर्सेज के बीच तालमेल की सराहना की और कहा कि बेहतर समन्वय के कारण नक्सल विरोधी अभियान और अधिक प्रभावी हुआ है।

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा बल क्षेत्र में प्रभावी तरीके से अभियान चला रहे हैं और सारंडा में शांति बहाल करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सल प्रभावित इलाकों को सुरक्षित और स्थिर बनाने का लक्ष्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।

TAGS
digitalwithsandip.com