Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस की दबिश‚ जमशेदपुर में हड़कंप

Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच के दौरान सोमवार को रांची एटीएस के सहयोग से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई उस युवक की निशानदेही पर की गई, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से दो अलग-अलग

Facebook
X
WhatsApp

Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच के दौरान सोमवार को रांची एटीएस के सहयोग से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई उस युवक की निशानदेही पर की गई, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से दो अलग-अलग पासपोर्ट के जरिए कई देशों की यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने की आशंका को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

दिल्ली पुलिस की टीम रांची एटीएस के साथ गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी, साकची, गोलमुरी और कपाली इलाके में पहुंची। इस दौरान गोलमुरी के टुइलाडुंगरी और मुस्लिम बस्ती के बीच स्थित एक गली में किराए के मकान में विशेष रूप से छापेमारी की गई। यहां से अब्दुल गनी समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में गोलमुरी थाना लाया गया।

तलाशी के दौरान कमरे से कुछ संदिग्ध अफगानी दस्तावेज बरामद किए गए, जिसके बाद पुलिस को इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की आशंका और गहराई। तीनों युवकों से देर रात तक गहन पूछताछ की गई। हालांकि, प्राथमिक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस पर छोड़ते हुए लिखित जवाब तलब किया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया युवक गोलमुरी का ही रहने वाला है और पिछले कुछ महीनों से वह अपने तीन साथियों के साथ टुइलाडुंगरी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। करीब दो महीने पहले वह अफगानिस्तान सहित कई अरब देशों की यात्रा कर दिल्ली लौटा था। जांच के दौरान उसने पहले अफगानिस्तान का पासपोर्ट दिखाया, लेकिन संदेह होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने भारत में बना पासपोर्ट भी प्रस्तुत कर दिया।

इससे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेश यात्रा करने और अफगानिस्तान का पासपोर्ट हासिल करने के प्रयास का मामला सामने आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने गोलमुरी स्थित अपने ठिकाने और वहां रह रहे साथियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे रांची लेकर आई और एटीएस के सहयोग से जमशेदपुर में छापेमारी की गई।

पुलिस को इस मामले में अन्य कई संदिग्धों के ठिकानों की भी जानकारी मिली है, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह मामला सिर्फ फर्जी पासपोर्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार किसी बड़े नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com