Dayal Builders Launch: दयाल बिल्डर्स की नई पहल‚ छोटा गोविंदपुर में शुरू हुआ आवासीय प्रोजेक्ट

Dayal Builders Launch: शहर के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह दयाल बिल्डर्स ने अपने नए आवासीय प्रोजेक्ट ‘चार साहेबजादे’ का भूमि पूजन शुक्रवार को किया। यह भूमि पूजन दयाल सिटी एक्सटेंशन, छोटा गोविंदपुर में विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और दयाल बिल्डर्स

Facebook
X
WhatsApp

Dayal Builders Launch: शहर के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह दयाल बिल्डर्स ने अपने नए आवासीय प्रोजेक्ट ‘चार साहेबजादे’ का भूमि पूजन शुक्रवार को किया। यह भूमि पूजन दयाल सिटी एक्सटेंशन, छोटा गोविंदपुर में विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और दयाल बिल्डर्स की इस नई पहल की सराहना की।

दयाल बिल्डर्स द्वारा शुरू किया गया यह नया प्रोजेक्ट शहर में आधुनिक आवासीय सुविधाओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कंपनी ने बताया कि “चार साहेबजादे” प्रोजेक्ट आधुनिक जीवनशैली और सिख परंपरा की प्रेरणा से जुड़ा होगा, जिसमें पर्यावरण-संगत निर्माण और सामुदायिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनिट के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, तथा दयाल परिवार के सदस्य शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर प्रोजेक्ट की सफलता की कामना की।विधायक मंगल कालिंदी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट न केवल शहर की रियल एस्टेट पहचान को मजबूत करते हैं, बल्कि स्थानीय रोजगार और बुनियादी ढांचे को भी गति प्रदान करते हैं।

छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के लोगों ने भी इस नई पहल का स्वागत किया। नागरिकों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के सौंदर्य और विकास में नया आयाम जोड़ेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, अरदास और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और सकारात्मकता से भर गया।

दयाल बिल्डर्स पिछले कई वर्षों से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में आवासीय और वाणिज्यिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विश्वसनीयता स्थापित कर चुका है। “चार साहेबजादे” प्रोजेक्ट कंपनी की उस परंपरा का विस्तार है, जिसमें गुणवत्ता, विश्वसनीयता और समुदाय के प्रति जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी जाती है।

TAGS
digitalwithsandip.com