Dandiya Violence: डांडिया कार्यक्रम में चली चापड़‚ दो युवक गंभीर रूप से घायल

Dandiya Violence: जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में बुधवार देर रात आयोजित डांडिया कार्यक्रम अचानक हिंसा का केंद्र बन गया, जब चापड़ बाजी की घटना से पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डांस कार्यक्रम के दौरान युवक लकी ने दो युवकों श्रवण और अनुराग को बहाने

Facebook
X
WhatsApp

Dandiya Violence: जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में बुधवार देर रात आयोजित डांडिया कार्यक्रम अचानक हिंसा का केंद्र बन गया, जब चापड़ बाजी की घटना से पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डांस कार्यक्रम के दौरान युवक लकी ने दो युवकों श्रवण और अनुराग को बहाने से बाहर बुलाया।

योजनाबद्ध हमला

जैसे ही दोनों युवक बाहर निकले, वहां पहले से घात लगाए करीब 22 से 25 युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले लात-घूंसे मारे और उसके बाद धारदार हथियार से वार किया। इसी दौरान एक युवक ने चापड़ से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायलों की हालत

स्थानीय लोगों ने तुरंत श्रवण और अनुराग को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमला योजनाबद्ध प्रतीत होता है और शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका सामने आई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

स्थानीय प्रतिक्रिया

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और त्योहारों की गरिमा धूमिल होती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसे हमले दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com