Dalma Wildlife News: दलमा में बेवी हाथी का आगमन‚ रजनी को मिला नया साथी

Dalma Wildlife News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक नए बेवी हाथी के आगमन से खुशी का माहौल है। माकूलाकोचा चेकनाका स्थित हिरण पार्क में रह रही रजनी हथिनी को अब नया साथी मिल गया है, जिससे लंबे समय से अकेले रह रही रजनी

Facebook
X
WhatsApp

Dalma Wildlife News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक नए बेवी हाथी के आगमन से खुशी का माहौल है। माकूलाकोचा चेकनाका स्थित हिरण पार्क में रह रही रजनी हथिनी को अब नया साथी मिल गया है, जिससे लंबे समय से अकेले रह रही रजनी को संगत मिल सकेगी।

जानकारी के अनुसार, चाईबासा वन प्रमंडल के हाट गम्हरिया जंगल क्षेत्र से तीन माह के बेवी हाथी को रेस्क्यू किया गया। यह बेवी हाथी अपने झुंड के साथ भ्रमण के दौरान एक गड्ढे में गिर गया था। वन विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकालकर विशेष वाहन के माध्यम से चाईबासा वन प्रमंडल की टीम द्वारा चांडिल स्थित दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी लाया गया।

बेवी हाथी का इलाज गुजरात स्थित वनतारा से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा कारणों से हाथी के चारों पैरों को बांधकर रखा गया है। वन विभाग के अनुसार, बेवी हाथी की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

दलमा पश्चिम वन क्षेत्र, चांडिल के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा की उपस्थिति में पूरे उपचार और देखरेख की प्रक्रिया की जा रही है। वन अधिकारियों ने बताया कि समय पर रेस्क्यू नहीं होने की स्थिति में बेवी हाथी की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

अब रजनी हथिनी और बेवी हाथी की यह जोड़ी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आने वाले पर्यटकों और शैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। पर्यटकों का कहना है कि दलमा भ्रमण के दौरान हिरण पार्क में पहले से हिरण और सांभर देखने को मिलते हैं, वहीं अब हाथियों की यह जोड़ी सेंचुरी की खूबसूरती और रोमांच को और बढ़ाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बेवी हाथी को भी पर्यटकों के दर्शन के लिए लाया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com