Cyber Fraud Busted: भारत सरकार के प्रतिबिंब ऐप से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी बोकारो हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने चिरारचास थाना क्षेत्र अंतर्गत वैष्णवी कंपलेक्स स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान जमशेदपुर और बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले कुल छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड बिहार के शेखपुरा जिले का रहने वाला प्रिंस कुमार शामिल है, जिसके खिलाफ बिहार के अलग-अलग थानों में पहले से चार साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अन्य आरोपियों में जमशेदपुर निवासी मिथिलेश कुमार झा, शेखपुरा के रोहित आर्य, नवादा (बिहार) के टिंकू कुमार और विकास रविदास, तथा नालंदा जिले के रहने वाले गुड्डू कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुनियोजित तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नकद, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, सभी आरोपियों के आधार कार्ड, एचडीएफसी बैंक की पासबुक तथा ठगी से जुड़े लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब दर्ज पंजी बरामद किया है। बरामद सामान से साइबर ठगी के संगठित नेटवर्क की पुष्टि हुई है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह साइबर ठग लोगों को लोन दिलाने और म्युचुअल फंड में निवेश कर कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के मोबाइल नंबर जुटाए जाते थे और फिर उन्हें फोन कॉल व मैसेज के माध्यम से जाल में फंसाया जाता था।
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही मामले में बैंक कर्मियों की संभावित मिलीभगत को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नेटवर्क के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।


