cultural festival Jamshedpur: सोनारी दोमुहानी टुसु घाट पर विराट मेला‚ संस्कृति की भव्य प्रस्तुति

cultural festival Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी स्थित टुसु घाट पर बुधवार को झारखंडी संस्कृति का भव्य और रंगारंग नज़ारा देखने को मिला। झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विराट टुसु मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल

Facebook
X
WhatsApp

cultural festival Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी स्थित टुसु घाट पर बुधवार को झारखंडी संस्कृति का भव्य और रंगारंग नज़ारा देखने को मिला। झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विराट टुसु मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

मेले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से लाई गई आकर्षक टुसु प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बेहतर प्रतिमा निर्माण और उसकी प्रस्तुति को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर झारखंडी पारंपरिक नृत्य और लोकसंगीत की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। ढोल, मांदर और लोकगीतों की गूंज के बीच कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। एक ही मंच पर पूरे झारखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था।

मेले में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और जिले के सांसद विद्युत वरण महतो समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए झारखंडी लोकसंस्कृति की सराहना की।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन कर्मकार ने कहा कि टुसु पर्व झारखंड राज्य की पहचान है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का संदेश दिया जाता है।

टुसु पर्व के इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झारखंड की लोक संस्कृति आज भी लोगों के दिलों में जीवंत है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com