CRPF Jawan Death: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानगरा स्थित सीआरपीएफ 193 (एफ) कैंप में शनिवार सुबह एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 52 वर्षीय राजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे, जब अचानक चक्कर आने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
साथी जवानों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने बताया कि जवान को लाने तक उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी।
फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। हालांकि शुरुआती अनुमान के अनुसार मामला हृदयाघात का लग रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कैंप पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जवान की अचानक हुई मौत से कैंप में शोक की स्थिति है और साथी जवान स्तब्ध हैं। विभागीय अधिकारियों ने परिजनों को सूचना भेज दी है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।


