Crime Plot Foiled: काली मंदिर के पास पकड़ाए तीन युवक‚ आपराधिक वारदात की कर रहे थे तैयारी

Crime Plot Foiled: जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर

Facebook
X
WhatsApp

Crime Plot Foiled: जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुँची।

पुलिस ने सैय्यद अजहर इमाम, मोहम्मद असदुल्लाह और समीर खान को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और तीन हजार रुपए नकद बरामद किए। ये सामान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़े पाए गए हैं।सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उन्हें दबोच लिया गया।

जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी सैय्यद अजहर इमाम एक कुख्यात और वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह वर्तमान में 5 मामलों में पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस के अनुसार, वह चोरी, छिनतई और अवैध हथियार जैसे मामलों में सक्रिय रहा है।

पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामद सामानों की पहचान और हालिया चोरी की घटनाओं से इनका संबंध जोड़ने की जांच जारी है।अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारियों से शहर में सक्रिय चोरी गिरोहों पर महत्वपूर्ण असर पड़ेगा।

TAGS
digitalwithsandip.com