Crime Averted Giridih: पुलिस की सतर्कता से टली वारदात‚ हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

Crime Averted Giridih: गिरिडीह जिले में पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश यादव के

Facebook
X
WhatsApp

Crime Averted Giridih: गिरिडीह जिले में पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश यादव के रूप में हुई है, जो जमुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का निवासी बताया गया है।

खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।

सूचना के आधार पर 25 दिसंबर की रात लगभग 11:40 बजे नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुरहोबिंदो–बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दल का नेतृत्व नवडीहा ओपी प्रभारी पुअनि दीपक कुमार कर रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया गया।

इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या 333/25 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)A, 26 एवं 35 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर दें।

TAGS
digitalwithsandip.com