CPI Railway Protest: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के लोकल काउंसिल जमशेदपुर द्वारा रेलवे प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बारीगोड़ा दुर्गापूजा मैदान से प्रारंभ होकर सलगाझुड़ी स्टेशन तक गया। मशाल जुलूस का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव कॉम अंबुज कुमार ठाकुर ने किया।
जुलूस में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सलगाझुड़ी स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का पूर्ववत ठहराव बहाल करने की मांग की। बस्ती के लोगों ने भी इस मशाल जुलूस का समर्थन किया।
सीपीआई नेताओं ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के पिछले तीन महीनों से सलगाझुड़ी स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया है। इससे आसपास के क्षेत्रों से रोज़गार के लिए आने वाले मजदूरों, छोटे सब्जी विक्रेताओं, मछली विक्रेताओं तथा जमशेदपुर और घाटशिला के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा का समय और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ गए हैं।
पार्टी नेताओं का कहना है कि आम जनता की इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए सीपीआई ने आंदोलन का बीड़ा उठाया है। पार्टी ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की भी मांग रेलवे प्रशासन के समक्ष रखी है।
जिला सचिव कॉम अंबुज कुमार ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र ही लोकल ट्रेनों का ठहराव पुनः प्रारंभ नहीं किया गया, तो क्षेत्र की जनता रेलवे प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर रेल चक्का जाम जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व लोकल कमेटी के सचिव कॉम सत्येंद्र सिंह ने किया। जुलूस के दौरान क्षेत्र की जनता को जिला स्तर के नेताओं कॉम हीरा अरकने, कॉम निगमानंद पॉल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।


