Cough Syrup Bust: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने किया।
पटमदा डीएसपी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के निर्देश के तहत उन्हें सूचना मिली कि आजादनगर के मुर्दा मैदान के पास दो युवक प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पटमदा पुलिस के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान मुर्दा मैदान से नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर चेपापुल का रहने वाला इमरान खान उर्फ विक्की भी शामिल है। उनकी तलाशी लेने पर 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई।
डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जिले में इस प्रकार के अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर सतर्कता लगातार बरती जा रही है।


