Coal Pollution Protest: धनबाद जिले के केंदुआडीह और पुटकी क्षेत्र में कोयला उत्खनन के दौरान फैल रहे प्रदूषण के विरोध में शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। पर्यावरण बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने कच्छी बलिहारी से पुटकी नेहरू पार्क तक विरोध जुलूस निकाला। यह जुलूस बाद में नेहरू पार्क में एक दिवसीय धरने में तब्दील हो गया।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि कोयला उत्खनन और ओबी डंपिंग के कारण पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छाया रहता है, जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
धरना स्थल पर मौजूद डुमरी विधायक जयराम महतो और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल सभी पर्यावरणीय नियमों को ताक पर रखकर कोयला उत्खनन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके चलते न केवल वायु प्रदूषण बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से फैल रहा है, जिसका सीधा असर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
विधायक राज सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल से दूरभाष पर बातचीत की है। बातचीत के बाद सीएमडी ने स्थानीय जीएम को तत्काल जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
विधायक राज सिन्हा ने स्पष्ट किया कि कोयला उत्खनन के दौरान निकलने वाले ओबी को डंप करने से भारी मात्रा में प्रदूषण पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओबी उठाने से पहले उस पर पानी का छिड़काव अनिवार्य किया गया है। बीसीसीएल को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और यदि इस अवधि में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो ओबी डंप का कार्य पूरी तरह रोक दिया जाएगा।


