Chitragupt Puja: टेल्को स्थित घोड़ाबाँधा के श्री साईनाथ देवस्थानम् प्रांगण में रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति एवं श्री साईनाथ देवस्थानम् के संयुक्त तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त पूजा मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के सैकड़ों श्रद्धालु, महिला मंडल और युवा वर्ग की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती और पूजन से हुई। इसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। स्वागत भाषण के दौरान समाज की एकता, शिक्षा, और संस्कारों को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने आकर्षक नृत्य, भजन, और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। विशेष आकर्षण रहा “चित्रगुप्त वंदना” पर समूह नृत्य और “कायस्थ गौरव” विषय पर आधारित नाटिका, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दर्शकों ने प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कायस्थ समाज में शिक्षा, सदाचार और एकजुटता को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का माध्यम हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और आगामी वर्षों में भी इसी भव्यता से आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।



