Chandil Firing: चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर स्थित टाटा हाईवे होटल में गुरुवार देर रात करीब सवा दस बजे अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी गुलशन बेरवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर को घेरते हुए जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में शामिल सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और उनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
होटल मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले इसी होटल में युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। गुरुवार रात उसी घटना का सीसीटीवी फुटेज मांगने के लिए दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे। जब होटल संचालक ने फुटेज देने से इनकार किया, तो युवक अचानक उग्र हो उठे और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। फायरिंग के बाद सभी आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने होटल परिसर और आसपास के क्षेत्र से कई राउंड के खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी आरोपी जमशेदपुर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
अचानक हुई गोलीबारी से होटल और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस तरह की घटना से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और होटल संचालकों को भी सुरक्षा संबंधी एहतियात बरतने की सलाह दी है।


