Chaibasa Tragedy: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा नक्सली हिंसक हादसा सामने आया, जब कोलंबोंगा गांव के पास जंगल मार्ग में लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना ने पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण किसी काम से जंगल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में माओवादियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी पर उनका पैर पड़ गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ीं।
हादसे के बाद कोलंबोंगा और आसपास के गांवों में दहशत साफ देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही माओवादी गतिविधियां बढ़ी हुई हैं, जिससे भय का माहौल लगातार बना हुआ है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी उभर आया है कि निर्दोष ग्रामीण ऐसे ब्लास्ट का शिकार बन रहे हैं।
विस्फोट के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए नजदीकी अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायल महिलाएं अभी भी गंभीर स्थिति में उपचाराधीन हैं।
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां पहले से सक्रिय थीं, जिसके मद्देनज़र लगातार सुरक्षात्मक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईईडी लगाना माओवादियों की आम रणनीति होती है, जिसमें वे ग्रामीणों और सुरक्षा बलों दोनों को निशाना बनाते हैं।घटना के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल मार्ग या निर्जन क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध वस्तु, तार या गड्ढे को देखते ही तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।


