Chaibasa news: चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई‚ रेलवे अंडरपास से युवक गिरफ्तार

Chaibasa news: पश्चिमी सिंहभूम जिले की चाईबासा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली। सदर एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आमला टोला रेलवे अंडरपास के पास मादक पदार्थों की अवैध

Facebook
X
WhatsApp

Chaibasa news: पश्चिमी सिंहभूम जिले की चाईबासा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली। सदर एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आमला टोला रेलवे अंडरपास के पास मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना सत्यापन के बाद तत्काल कार्रवाई के लिए एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।

छापेमारी टीम ने बंद पड़े रेलवे केबिन के पास से मनीष नामक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी स्थानीय बाजार में काफी मांग रहती है। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी गई।

पूछताछ के दौरान मनीष ने बताया कि वह यह ब्राउन शुगर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी फिरदौस अंसारी से लाता था और उसे चाईबासा क्षेत्र में छोटे स्तर पर बेचता था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने अब मुख्य सप्लायर माने जाने वाले फिरदौस अंसारी की तलाश तेज कर दी है।

पूरी कार्रवाई के बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद मनीष को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मुख्य सरगना को भी जल्द गिरफ्तार कर गिरोह को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे से जुड़े अपराधों पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com