Chaibasa news:आदिवासी हो समाज महासभा का ऐलान‚ कुड़मी को सूची में शामिल नहीं करेंगे

Chaibasa news: चाईबासा में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज महासभा ने कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल किए जाने की मांग का कड़ा विरोध जताया। इस विरोध को दिखाने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली निकाली और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर

Facebook
X
WhatsApp

Chaibasa news: चाईबासा में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज महासभा ने कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल किए जाने की मांग का कड़ा विरोध जताया। इस विरोध को दिखाने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली निकाली और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

आदिवासी सूची में शामिल करने का विरोध

महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल करना आदिवासी समाज के हितों पर कुठाराघात होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस प्रयास को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। उनका आरोप है कि यह मांग राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है और इससे मूल आदिवासी समाज की पहचान और अधिकार प्रभावित होंगे।

आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया, तो कोल्हान क्षेत्र में 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। इस दौरान परिवहन और व्यापार पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। महासभा ने कहा कि यह चेतावनी अंतिम नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com